7WONDERS OF THE WORLD

Seven Wonders of the world

वैसे तो दुनिया में अजूबे बहुत से हैँ मगर मुख्य रूप से सात अद्भुत आश्चर्य हैं । जो अपने निर्माण और कला के अद्भुत नमूने हैं इसी कारण इनको अजूबा कहा जाता है । इनको दो ग्रुप्स में बाँट सकते हैं –
  • ancient seven wonders (पुराने समय के सात आश्चर्य )
  • latest seven wonders (आज के समय के सात आश्चर्य )

पहले हम देखते हैं आज के समय (latest) की सर्वमान्य सूची जो विश्व के 7 अद्भुत आश्चर्य के नाम से जाने जाते हैँ –

चीन की महान दीवार, पेट्रा, कोलोसियम, चिचेन इट्ज़ा, माचू पिच्चू, क्राइस्ट द रिडीमर और ताजमहल – ये सभी मानव निर्मित अद्भुत संरचनाएँ हैं।

इन वास्तुशिल्प चमत्कारों का चयन एक वैश्विक सर्वेक्षण द्वारा किया गया था, जो मानव संस्कृतियों और इतिहास की विविधता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

और अगर बात करें तो ये हैं पुराने समय (ancient) सूची –

  • ये हैं: गीज़ा का पिरामिड, बेबीलोन के झूलते बगीचे, ओलंपिया में ज़ीउस की मूर्ति, इफिसुस में आर्टेमिस का मंदिर, हैलिकार्नासस का मकबरा, रोड्स का कोलोसस और अलेक्जेंड्रिया का प्रकाश स्तंभ। इनमें से केवल गीज़ा का पिरामिड अब भी खड़ा है।
  • आइये इन अजूबों के बारे में इस वेब स्टोरी में जानें

Rating: 4 out of 10.

2 thoughts on “Seven Wonders of the world

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this content